वजन कम लाइफ में दम

  1. 2 किलो से ज्यादा वजन महीने भर में घटाने का टारगेट नहीं रखे, बहुत तेजी से वजन घट आएंगे तो फिर से वजन बढ़ने के चांस ज्यादा होंगे- क्योंकि ज्यादा डाइटिंग से मेटाबॉलिज्म कम हो जाता है
  2. 500 कैलोरी रोजाना कम लेने का टारगेट रखें, लेकिन कम खाकर ऐसा ना करें इसके लिए ढाई सौ कैलोरी खाने में से घटाएं और 250 कैलोरी एक्सरसाइज करके घटाएं
  3. 60% प्रतिशत कार्डियो और 40% स्ट्रेंथनिंग  एक्सरसाइज का कॉन्बो रखें वजन कम करते वक्त कार्डिओ के लिए ब्रिस्कवॉक,  एरोबिक्स, स्विमिंग, साइकिलिंग आदि और स्ट्रेंथनिंग के लिए डंबल, पुशअप, उठक बैठक,  सूर्य नमस्कार आदि करें



Comments

Popular posts from this blog

Cough

एलोवेरा जूस के फायदे

गोरा होने का घरेलू उपाय