डेस्क जॉब में ध्यान रखने वाली बात

1. डेस्क जॉब करने वालों को ऑफिस में बैठे-बैठे गर्दन और घुटनों की एक्साइज और स्ट्रेचिंग करते रहना चाहिए अपने घुटनों को लगातार चलाते रहें बैठे-बैठे 15-20 मिनट में पैरों को गोल-गोल घुमाते रहें और सीधा थाने और इसी तरह गर्दन की एक्सरसाइज करें
2.आंखों को हथेली से अच्छी तरह ढक ले 38 सेकंड बाद खोलें
3. कंप्यूटर पर काम करते वक्त हर आधे घंटे बाद आंखों को गोल गोल घुमाएं
3. कंप्यूटर पर काम करते वक्त हर आधे घंटे बाद आंखों की एक्साइज करें, कोई अपने से 15- 20 फोटो दूरी पर रखे किसी ऑब्जेक्ट या किसी चीज पर ध्यान लगाएं और फिर पास में रखी किसी चीज को देखें
4.  हर दो घंटे बाद आंखों को ठंडे पानी से धोए
5. कंप्यूटर पर काम करते हुए इस तरह बैठे कि कमर सीधी रहे, और हाथों को भी सपोर्ट मिलता रहे
6. थाई को ज्यादा से ज्यादा हिस्सा कुर्सी की सीट पर होना चाहिए, लेकिन घुटने उसके किनारे से सटे हुए ना हो इसके लिए कमर पीछे लगा कर बैठना होगा
7. डेस्क पर कंप्यूटर स्क्रीन आंखों के लेवल में होना चाहिए ऊपर या नीचे होने से गर्दन में दर्द हो सकता है


Comments

Popular posts from this blog

Cough

एलोवेरा जूस के फायदे

गोरा होने का घरेलू उपाय