NATURAL HOME REMIDIES

फीवर में रहे अलर्ट

किसी भी बुखार में सबसे सेफ दवा पेरासिटामोल है, यह क्रोसीन कालपोल आदि ब्रांड नेम से मिलती है इसे किसी भी बुखार में सबसे सेफ  दवा माना जाता है डेंगू में एस्प्रिन बिल्कुल ना लें डेंगू में लेने से ब्लीडिंग का खतरा होता है

बुखार मापने के लिए रेक्टल टेंपरेचर लेना बेहतर है खासकर बच्चों के मुंह से तापमान लेते हैं तो उसे 1 डिग्री सेंटीग्रेड जोड़कर सही तापमान माने 9.3 डिग्री तक नार्मल टेंपरेचर है 100 डिग्री तक बुखार में आमतौर पर किसी दवा की जरूरत नहीं होती 102 डिग्री तक बुखार है और कोई खतरनाक लक्षण नहीं है तो मरीज की देखभाल घर पर ही कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

Cough

एलोवेरा जूस के फायदे

गोरा होने का घरेलू उपाय